फिल्म Bharat में अपने सफल अभिनय से सभी को गुदगुदाने वाले अभिनेता Sunil Grover ने ख़ुशी मन से इस बात की घोषणा की हैं कि वह मानते है कि कॉमेडी किंग कहलाने का अधिकार मात्र Kapil Sharma को हैंl एक इंटरव्यू में जब रैपिड फायर राउंड में सुनील ग्रोवर से यह पूछा गया कि वह कॉमेडी का किंग किसे मानते हैंl इसपर उत्तर देते हुए सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का नाम लिया हैंlइस मौके पर सुनील ग्रोवर ने यह भी बताया कि कपिल शर्मा एक ‘फनी मैन’ हैंl गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर ने इस मौके पर और भी कई प्रश्नों के उत्तर देते हुए यह भी बताया कि उनकी नजर में फिल्म अभिनेता Akshay Kumar ऊर्जा से भरे हुए व्यक्ति है और उनके लिए वह ‘शोला’ के समान हैl
