वर्ल्ड बॉक्सिंग: मैरी कॉम और लवलीना पदक दौर में, भारत के 4 मेडल पक्के
Posted by: admin
in खबरें, खेल
November 21, 2018
31 Views
- दिल्ली में आयोजित 10वीं महिला विश्व चैम्पियनिशप: भारत के 4 पदक पक्के
- मैरी कॉम, लवलीना, सिमरनजीत और सोनिया ने जीते अपने-अपने QF मुकाबले
- स्टार बॉक्सर मैरी कॉम ने विश्व चैंपियनशिप में 7वां पदक जीतने की ओर बढ़ाए कदम
- लवलीना बोरगोहेन (69 kg) का पहली विश्व चैम्पियनशिप में पदक पक्का
- भारत की सुपरस्टार और 5 बार की चैम्पियन एमसी मैरी कॉम (48 किग्रा) ओर लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) ने मंगलवार को यहां चल रही दसवीं एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनिशप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया। युवा मुक्केबाज मनीषा मौन (54 किग्रा) को हालांकि 2016 विश्व चैम्पियनिशप की सिल्वर मेडलिस्ट स्टोयका पैट्रोवा से 1-4 से हार गईं। वहीं, भाग्यवती काचरी (81 किग्रा) को कोलंबिया की जेसिका पी सी सिनिस्टरा से 2-3 से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
2018-11-21