किस तरह एक छोटी सी अफवाह सोशल मीडिया के जरिए विकराल रूप लेकर समाज में तनाव, दंगे और डर का माहौल बना सकती है, यह दिल्ली के हौजकाजी में हुई घटना से आसानी से समझा जा सकता है। दिल्ली के हौजकाजी इलाके में स्कूटी पार्किंग के विवाद के बाद हुए बवाल में सोशल मीडिया पर फैले संदेशों और वीडियो ने आग में घी का काम किया।
